VI Share: वोडाफोन आइडिया में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है! वोडाफोन समूह ने 11,650 करोड़ का कर्ज लौटा दिया है। इस कर्ज को चुकाने के लिए वोडाफोन समूह ने अपनी वोडाफोन आइडिया में पूरी हिस्सेदारी 22.56% को गिरवी रख दिया था। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर मार्केट को रिपोर्ट फाइलिंग में दी है।
वोडाफोन आईडिया के शेयर में आज जबरदस्त उछाल हमें देखने को मिल रहा है। आज 30 दिसंबर 2024 में मॉर्निंग में दस बजे तक ही स्टॉक में 5% परसेंट का शानदार उछाल देखने को मिलरहा है। निवेशक का इस कमपनी पर और भरोसा जताने लगे है।
वोडाफोन समूह द्वारा कर्ज चुकाने के बाद अब वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में तेजी आई है और आने वाले दिनों में भी इस स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है।
Table of Contents
इस तरह चुकाया Vodafone ने भारी-भरकम कर्ज
मशहूर वोडाफोन ग्रुप ने जब से भारत में प्रवेश किया है उसकी हालत ठीक नहीं रही। इसलिए बाद में वोडाफोन ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए आइडिया के साथ विलय किया और वोडाफोन आइडिया VI के नाम से टेलीकॉम कंपनी चलाई जा रही है।
वोडाफोन ग्रुप पर पिछले कई महीनों से लगातार कर्ज चुकाने का दबाव बन रहा था जिसके चलते कंपनी ने अपने सभी कर्जदाताओं को पैसा वापस कर दिया है और कुल 11,650 करोड़ रुपए का कर्ज चुकता कर दिया है। इस कर्ज को चुकाने के लिए कंपनी ने वोडाफोन आइडिया की अपनी पूरी हिस्सेदारी यूके स्थित HSBC Corporate Trustee Company के पास गिरवी रख दी थी और गिरवी रखे शेयर के बदले मिले पैसों से कर्ज चुकता किया है।
ये भी पढ़े: SEBI का बड़ा एक्शन! Suzlon Energy में ट्रेडिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला?
कंपनी ने रिलीज किए गिरवी रखे शेयर
27 दिसंबर को कर्जदाताओं का बकाया पैसा लौटाने के बाद HSBC Corporate Trustee Company ने वोडाफोन समूह द्वारा गिरवी रखे गए शेयरों को जारी कर दिया है। बता दें कि कर्ज की राशि चुकाने के लिए वोडाफोन समूह ने अपनी पूरी इक्विटी HSBC Corporate Trustee Company को गिरवी रख दी थी।
30 दिसंबर 2024 तक शेयर मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया VI में वोडाफोन समूह के पास 22.56% हिस्सेदारी है जबकि सरकार के पास 23.15% और आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76% हिस्सेदारी है। बाकी हिस्सेदारी आम निवेशकों और प्रमोटर्स के पास है।
शेयर बाजार में VI के स्टॉक का प्रदर्शन
वोडाफोन समूह द्वारा कर्ज चुकाने के बाद वोडाफोन आइडिया VI के शेयर में तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 3.36% तक उछल चुका है। इस खबर से पहले वोडाफोन आइडिया के स्टॉक्स काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे। वोडाफोन आइडिया में पिछले 1 महीने में 7% से अधिक गिरावट और पिछले 6 महीने में लगभग 55% की गिरावट आई है। लेकिन आज 30 दिसंबर सोमवार को VI Share 2.81% की जबरदस्त बढ़त के साथ 7.68 रुपए पर कारोबार कर रहा है और आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी की संभावना है।
ये भी पढ़े : सिर्फ 64 रुपए का यह स्टॉक बना रॉकेट, लगा 5% का अपर सर्किट, सोमवार को रखें नजर
ये भी पढ़े : कमाई का जबरदस्त मौका आ गया है 45 करोड़ रुपए का IPO, प्राइस बैंड सिर्फ ₹13-₹14 प्रति शेयर
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।