2024 का आखिरी आईपीओ लाने वाली Anya Polytech ने आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE SME में धमाकेदार एंट्री लेते हुए सभी निवेशकों को चौंका दिया है। अपने पहले दिन ही इस स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट देखने को मिला। आईपीओ में मात्र ₹14 में मिलने वाले शेयर ने अब तक अपने आईपीओ निवेशकों को 28 फ़ीसदी का लाभ पहुंचाया है।
Table of Contents
Anya Polytech IPO Listing News
अन्या पॉलिटेक भारत की प्रमुख पीपी बैग और खाद बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का आईपीओ 26 दिसंबर को ओपन हुआ था और 30 दिसंबर को क्लोज हुआ। इस बीच इसे 439 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ में इसके शेयर का प्राइस बैंड ₹13-₹14 था और एक लॉट की कीमत ₹10,000 निर्धारित थी। इस आईपीओ का GMP ₹3 देखने को मिला।
आईपीओ के तहत ₹14 के शेयर भाव तय किए गए थे। इसके बाद आज यह GMP के साथ ₹17 के भाव पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। लिस्ट होते ही इसमें तेजी देखने को मिली और यह 5 प्रतिशत बढ़कर अपर सर्किट तक पहुंच गया।
इससे आज निवेशकों को शुद्ध 5 प्रतिशत का मोटा प्रॉफिट हुआ। इसके अलावा आईपीओ के प्राइस के हिसाब से अब तक निवेशकों को 28 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा मिल चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में इसका भविष्य शानदार दिखाई दे रहा है और इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।
कंपनी ने IPO से जुटाए 45 करोड़
कंपनी ने 26-30 दिसंबर के बीच अपना आईपीओ जारी किया था, जिसके तहत लगभग ₹45 करोड़ जुटाए गए। इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने लगभग 150 गुना, खुदरा निवेशकों ने 321.43 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशन बायर्स ने 110.49 गुना सब्सक्राइब किया। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹13-₹14 निर्धारित था, जबकि GMP ₹3 के आसपास था। इस आईपीओ में 3.20 करोड़ शेयर ₹2 फेस वैल्यू के साथ जारी किए गए थे।
अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ में ₹1,00,000 निवेश किए होते तो लिस्टिंग के बाद आपकी पूंजी ₹1,28,000 हो जाती।
ये भी पढ़े : सिर्फ 64 रुपए का यह स्टॉक बना रॉकेट, लगा 5% का अपर सर्किट, सोमवार को रखें नजर
ये भी पढ़े : सॉफ़्टवेयर क्षेत्र से जुड़ी इस कम्पनी में रॉकेट जैसी तेजी शुरू एक साल में क़ीमत 12,600 रुपये पार।
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।