Ashok Lyland Concall Update – अशोक लीलैंड सीओ प्लान कर रहे है की नये नये प्रोडक्ट्स को शुरू करे ये ऐसा LCV MARKET को कवर करेने के लिए करने की वजह से ऐसा करने का प्लान कर रहे है
Table of Contents
Ashok Lyland Concall Update
नुवामा वेल्थ के news में ऐसे कहा गया है की कंपनी LCV बाजार के 80% हिस्से को कवर करने के लिए और अधिक उत्पादन लौंच करने की योजना बना रही है , जिसमे कई परियोजनाओं वर्तमान में विकास में अधीन है . कंपनी को उम्मीद है की समय के साथ भविष्य में और अधिक लौंच होगे – CONCALL UPDATE
Craftsman Automation DIIs Investment के निवेश के बाद शेयरों पर रखे नजर
Ashok Lyland कंपनी के बारे में
अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी है, जिसकी घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (M&HCV) खंड में लंबे समय से मौजूदगी है।
कंपनी के पास एक मजबूत ब्रांड और देश भर में अच्छी तरह से विविधतापूर्ण वितरण और सेवा नेटवर्क है और इसकी 50 देशों में मौजूदगी है, यह सबसे पूर्ण रूप से एकीकृत विनिर्माण कंपनियों में से एक है। इसका मुख्यालय चेन्नई में है
वे पूरे भारत में ड्राइवर प्रशिक्षण संस्थानों का प्रबंधन करते हैं और स्थापना के बाद से 8,00,000 से अधिक ड्राइवरों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।
SBI को खरीदारी करने की ब्रोकरेज की राय : कहाँ तक जा सकता है शेयर ? State Bank of India Targets
Market Cap | ₹ 64,883 Cr. |
Stock P/E | 23.3 |
Debt | ₹ 44,298 Cr. |
Dividend Yield | 2.24 % |
Ashok Lyland Price Action

Ashok Lyland के शेयर में कल के दिन अच्छी तेजी देखने को मिली लगभग शेयर ने कल 7.50 % का upside का मूव दिखाया है , कल nifty index की भी movementum देखेने को मिला . Ashok Lyland शेयर कल 204 पर ओपन हुआ और 220.90 का high लगाकर 219.65 पर close हुआ था .
आज गुरुवार के दिन भी शरुआत अच्छी की है , 220.60 से ओपन हो कर 2.25 % से ज्यादा की upside मूव दिखाया है
Ashok Leyland Share Price Target 2025, 2026, 2027, To 2030
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।