Bank of Baroda Q4 Results 2025: भारत के टॉप पब्लिक सेक्टर बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। हालांकि कंपनी ने मुनाफे में हल्की बढ़त दर्ज की है, लेकिन निवेशकों को निराशा हाथ लगी और शेयर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।
Table of Contents
Q4 के बाद 10% लुढ़का शेयर!
नतीजों के एलान के बाद Bank of Baroda का शेयर 10% टूटकर ₹224.21 प्रति शेयर पर पहुंच गया। सोमवार को यह शेयर ₹249.13 पर बंद हुआ था। मंगलवार इसमें तेज गिरावट आ चुकी थी। आज 7 में और आज फिरसे 1% टूटकर अभी ₹222 पर ट्रेड कर रहा है
नतीजों की मुख्य बातें
- Q4 Net Profit: ₹5,047.73 करोड़ (YoY आधार पर 3.29% की बढ़त)
- पिछले साल Q4 Profit: ₹4,886.49 करोड़
- Net Interest Income (NII): ₹11,019 करोड़ (6.6% की गिरावट)
- Net Interest Margin (NIM): घटकर 2.86% (पिछली तिमाही में 2.94%)
- Gross NPA: 2.26% (Q3 में 2.43%)
- Net NPA: 0.58% (Q3 में 0.59%)
- Gross Slippages: ₹3,159 करोड़ (Q3 में ₹2,915 करोड़)
- Write-offs: ₹1,662 करोड़ (Q3 में ₹1,167 करोड़)
FY25 के लिए डिविडेंड एलान
बैंक ने FY25 के लिए ₹8.35 प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड AGM में मंजूरी मिलने के बाद दिया जाएगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 6 जून 2025 तय की गई है।
क्या करें निवेशक?
अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो यह गिरावट खरीदारी का मौका बन सकती है, लेकिन बैंक के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और सेक्टर की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखें।
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।