Bonus Share News: एक शेयर के बदले मिलेंगे 3 शेयर, मुनाफे के बाद कंपनी ने दिया शानदार तोफा…

Date:

Bonus Share News : शेयर बाजार में निवेशको के लिए ये है एक गोल्डन चांस. जानी-मानी कंपनी जैसे ही प्रॉफिट में आयी निवेशकों करदिया खुश. कंपनी ने हप्ते के आखरी दिन शुक्रवार को लिया बड़ा फैसला जिससे निवेशकों में है खुशिका माहौल. अब हर एक शेयर के बदले मिलेंगे 3 बोनस शेयर्स. चलिए समझते हे पूरा मामला..

भारत की सबसे बड़ी रिटेल क्षेत्र से जुडी इस कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ने प्रेस कॉनफेरेन्स में बताया है की ₹10 फैंस वैल्यू वाले रिटेल शेयर पर 3:1 के अनुपात के हिसाबसे ये bonus shares कंपनी देने जा रही है. इसका मतलब यदि आपके पास इस कंपनी का 1 भी शेयर हो तो आपको मिलेंगे ३ एक्स्ट्रा शेयर्स बिलकुल मुफ्त में.

क्या है बोनस शेयर्स ? कोनसी कंपनी दे रही है बोनस शेयर्स

सबसे पहिले हम समझते असल में क्या है बोनस शेयर.. Bonus Shares ये अतिरिक्त शेयर्स होते है कंपनी में जो इन्वेस्टर्स या शेयर धारक होते हे उनको रिकॉर्ड डेट के बाद उनके अकाउंट में मुफ्त दिए जाते है. इसका रीज़न निवेशकोको रिवॉर्ड देना ही होता है खासकर जब कंपनी को अच्छा मुनफा होतो कंपनी देती है. पर याद रखे इससे आपकी होल्डिंग बढ़जाती है पर कंपनी के मार्किट कैपिटलाइजेशन और वैल्यू में कोई भी बदलाव नहीं होता.

वी मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) में मिलेगा बोनस शेयर

V-Mart भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी पहिली बार बोनस शेयर देने जा रही है. कंपनी के 2 मई 2025 के चौथे तिमाही रिजल्ट्स में घोषणा करते समय बताया है. इसमें सभी इन्वेस्टर्स को 1 शेयर्स होल्डिंग के बदले आपको 3 एक्स्ट्रा शेयर्स दिए जायेंगे. इस तिमाही में जोरदार प्रदर्शन साथ साथ कंपनी ने अपने निवेशकोको के मन में बम्पर ख़ुशी बनायीं राखी है.

बोनस शेयर्स रिकॉर्ड डेट

Bonus share Record Date: 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर के संबंध में V-Mart कंपनी ने अभी कोई रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी साझा नहीं करपायी पर संभवत आने वाले वार्षिक जनरल मीटिंग में बोनस शेयर के प्रस्ताव पर जैसे ही शेयर होल्डर की तरफ से अप्रूवल मिलता है तो कंपनी बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर सकती है। तो इससे नए निवेशकों को भी चांस मिलेगा. जिससे आने वाले कुछ महीनो में ही निवेशकों को और प्रॉफिट होने की सम्भावना है.

कंपनी का चौथे तिमाही में शानदार प्रदर्शन

V-Mart Retail कंपनी ने वितता वर्ष 2025 के अंतिम तिमाही के रिजल्ट्स घोषित किये जिसमे कंपनी को जोरदार प्प्रॉफिट हुआ है इसी वजह से कंपनी ने ये एलान किया है. मार्च तिमाही रिजल्ट्स में कंपनी को शुद्ध मुनाफा 18.5 CR का हुआ है जब वे पिछले साल की इसी तिमाही रिजल्ट में 39 CR के नुकसान में थे.

कंपनी का रेवेन्यू 16.7 प्रतिशद से बढ़के अब 780 CR हुआ है. V-Mart Retail कंपनी जबरदस्त नतीजे और Bonus Share के एलान के तुरत बाद ही शेयर में 7% से ज्यादा उछाल देखने को मिला है. परन्तु निफ़्टी गिरावट की चलते ये शेयर भी 1 .54 प्रतिशद गिरगया है. पर सोमवार को इसमें अच्छी रिकवरी हमें देखने को मिलसकती है.

Share Market और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढने के लिए Business News वेबसाइट स्टॉक टाइम्स (Stock Times) को हर रोज Visit करिये

डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Darshan

नमस्कार.. मैं Darshan Rodi, एक इन्वेस्टर और ब्लॉगर। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश से जुड़ी आसान जानकारी शेयर करता हूं, ताकि नए इन्वेस्टर्स भी स्मार्ट फैसले ले सकें.

Leave a Comment