LIC ने TATA ग्रुप की इस बड़ी कंपनी के ख़रीदे 25 करोड़ शेयर, LIC के पास 7% से ज्यादा हिस्सेदारी, 150 रुपये से काम का है स्टॉक – Stock Market News

Date:

Stock Market News: LIC ने हल ही में टाटा ग्रुप की बड़ी मेटल क्षेत्र से जुडी कंपनी में निवेश किया है. मौजूदा रिपोर्ट्स और रेगुलेटरी के जानकारी के नुसार अब LIC INDIA ने TATA Steel स्टील के लगभग 25 करोड़ शेयर नए ख़रीदे है. अब अकेले LIC के पास ही टाटा स्टील में 7 प्रतिशद से ज्यादा का हिस्सा बन गया है.

शुक्रवार के दिन टाटा स्टील के स्टॉक में अच्छा उछाल देखने मिला. BSE में मार्किट क्लोजिंग के समय स्टॉक में 1.11 प्रतिशद उछाल के साथ साथ 141.30 रूपए के लावेल पर कारोबार बंद हुआ था. हलाकि निफ्ट में प्रॉफिट बुकिंग आनेके बाद भी ये स्टॉक पॉजिटिव क्लोज हुआ है.

Bonus Share News: एक शेयर के बदले मिलेंगे 3 शेयर, मुनाफे के बाद कंपनी ने दिया शानदार तोफा…

TATA STEEL में LIC की हिस्सेदारी 7.85 प्रतिशद से ज्यादा

NSE और BSE एक्सचेंज में मिली जानकारी के नुसार दिसंबर तिमाही में LIC की टाटा स्टील में 5.83 हिस्सेदारी थी पर अब वो अधिक 2 पर्सेंट से अधिक यानि 7.85 पर्सेंट हुई है. पिछले फाइलिंग रिपोर्ट के अनुसार LIC के पास कुल 7,28,784,890 शेयर्स थे पर अभि होल्डिंग के नुसार अधिक स्टॉक्स जो की 2,51,266,188 रिपोर्ट में मिले है. अब कुल बात करे तो LIC के पास 9,80,051,078 शेयर्स हो गए है. और ये भी बता दे की इस कमपनी में टाटा संस की कुल हिस्सेदारी भी 31.80 परसेंट है.

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन

पिछले 1 साल में टाटा स्टील ने 3.33 पर्सेंट के अच्छे रिटर्न्स दिए और पुछले 5 सालो में 450% से भी अधिक रिटर्न्स के साथ डिवीडेंट्स भी दिए है, अभी शेयर का दाम 141.30 रूपए पर है. टाटा स्टील का स्टॉक में 52 वीक हाई 184.60 है और 52 वीक लो 122.60 है. मार्किट कैप की बात करे तो अभी 1,77, 200.04 करोड़ रुपये का है.

टाटा स्टील शेयर 2022 में स्टॉक स्प्लिट हुआ था तब कपनी के शारो का बटवारा 10 हिस्सों में किया था. तब इस शेयर की फेस वैल्यू कम होकर 1 रुपये हो गयी थी.

Stock Market News और स्टॉक मार्केट की नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ पढने के लिए Business News वेबसाइट स्टॉक टाइम्स (Stock Times) को हर रोज Visit करिये

डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Darshan

नमस्कार.. मैं Darshan Rodi, एक इन्वेस्टर और ब्लॉगर। इस ब्लॉग के ज़रिए मैं शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश से जुड़ी आसान जानकारी शेयर करता हूं, ताकि नए इन्वेस्टर्स भी स्मार्ट फैसले ले सकें.

Leave a Comment