दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 2025 के लिए भारतीय बाजार में 10 ऐसे स्टॉक का चयन किया है जो इस साल निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं और इस पर पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर मालामाल हो सकते हैं।
अगर आप भी 2025 में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक खोज रहे हैं तो आपको ब्रोकरेज फर्म नोमुरा द्वारा सजेस्ट किए गए इन स्टॉक के बारे में जरूर विचार करना चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने ब्रोकरेज फर्म नोमुरा द्वारा सजेस्ट किए गए भारतीय मार्केट के टॉप टेन स्टॉक की जानकारी दी है जो आने वाले महीनों में रॉकेट की तरह भाग सकते हैं औरआप इसे कमाई का अच्छा अवसर बना सकते हैं।
Table of Contents
Nomura ने बताए 10 शानदार शेयर
Nomura ने 2025 के लिए कुछ खास सेक्टर और शेयर चुने हैं। Nomura ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि अलग-अलग सेक्टर और शेयर का प्राइस क्यों बढ़ सकता है और निवेशकों को पैसा कमाने के लिए कितना टारगेट प्राइस रखना चाहिए।
भारत की ग्रोथ और महंगाई
Nomura की रिपोर्ट बताती है कि साल 2025 में भारत की जीडीपी 6% से अधिक बढ़ने की संभावना है। इस दौरान महंगाई दर कम हो सकती है लेकिन खाने-पीने की चीजों और ऑयल की कीमत तेज हो सकती है। हालांकि आरबीआई की दरों में कटौती से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।
ऑटो सेक्टर में कमाई का मौका
वित्त वर्ष 2025 में ऑटो सेक्टर में नई क्रांति आ सकती है, खासकर प्रीमियम गाड़ी और इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी। इससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। Nomura ने SONA BLW, Hyundai और M&M जैसे शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
SONA BLW: ₹829 का टारगेट।
Hyundai: ₹2,472 का टारगेट।
M&M: ₹3,664 का टारगेट।
ये भी पढ़े : D-Mart के शेयर ने लगाई छलांग! तिमाही नतीजे जारी करने के बाद स्टॉक 11% उछला, एक्सपर्ट ने दी Buy Rating
EMS सेक्टर को मिलेगा फायदा
इस नए साल में EMS (इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज) सेक्टर को ‘चीन+1’ रणनीति का जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसमें Dixon, Voltas और Crompton जैसी कंपनियां अच्छी ग्रोथ कर सकती हैं।
Dixon: ₹22,256 का टारगेट।
Voltas: ₹2,142 का टारगेट।
Crompton: ₹460 का टारगेट।
इन स्टॉक में भी आएगी तेजी
Nomura के अनुसार, लगातार लोग महंगे और प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट की ओर झुक रहे हैं जिससे 2025 में महंगे प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ने वाली है। इस मांग के चलते HUL, ITC और Marico जैसी कंपनियों को फायदा होगा।
HUL: ₹3,100 का टारगेट।
ITC: ₹575 का टारगेट।
Marico: ₹760 का टारगेट।
Nomura क्या है?
नोमुरा जापान का एक वित्तीय संस्थान है जो एशिया, जापान और चीन के बाजारों पर नजर रखता है। यह ब्रोकरेज फर्म भारतीय शेयर बाजार में होने वाली गतिविधियों पर विशेष नजर रखती है और निवेशकों को समय-समय पर स्टॉक खरीदने, बेचने और होल्ड करने की सलाह देती रहती है।
ये भी पढ़े : सरकार का बड़ा फैसला आते ही Agriculture Stocks में लगा अपर सर्किट, नए साल में निवेशकों को बड़ा फायदा!
ये भी पढ़े : रॉयल एनफील्ड की जमकर बिक्री, Eicher Motors शेयरो में आएगी तगड़ी तेजी।
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Thank you Darshan ji a very nice recommendation and on my radar on Monday