Trident Ltd Share: नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए ₹50 से भी कम कीमत वाला एक पेनी स्टॉक लेकर आए हैं जो भविष्य में अच्छे रिटर्न देने के लिए तैयार है अगर आप इस स्टॉक में निवेश करते हैं तो आप शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। इस स्टॉक का नाम Trident Ltd Share है जो वर्तमान में ₹32 के आसपास कारोबार कर रहा है।
यहां पर हमने इस स्टॉक के प्रदर्शन, मार्केट कैप, वित्तीय परफॉर्मेंस और कंपनी की जानकारी शेयर की है कृपया आप जरूर चेक करें।👇
Table of Contents
32.95 पर कारोबार करने वाला यह स्टॉक इन दोनों तेजी की ओर बढ़ रहा है, स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 1.10% है जबकि 2019 में कंपनी ने स्टॉक का फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹1 कर दिया है। इस स्टॉक के 52 हफ्तों का अधिकतम 52.90 और 52 हफ्तों का न्यूनतम 31.07 रुपए दर्ज किया गया है।
इस समय स्टॉक अपने 52 हफ्तों की न्यूनतम के आसपास कारोबार कर रहा है इसलिए मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसमें जबरदस्त उछाल आएगी और यह लगभग ₹40 से ₹45 के बीच कारोबार कर सकता है। कंपनी शेयर बाजार में 2001 में लिस्ट हुई थी तब से उसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
दरअसल इस स्टॉक में इस समय निवेश करने का सबसे बड़ा कारण है कि पिछले साल 9 जनवरी 2024 को यह अपने 52 हफ्तों के सबसे अधिकतम 52.90 रुपए पर पहुंचा था और इसीलिए एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले जनवरी के दिनों में यह हाई लेवल की ओर जा सकता है।
ये भी पढ़े : 2025 में इन स्टॉक्स में करें निवेश, बदल सकती है आपकी किस्मत, मिल सकता है मल्टीबैगर रिटर्न! Nomura Buy Rating
कंपनी का वित्तीय परफॉर्मेंस Penny Stock Under 50
कंपनी के वित्तीय परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका मार्केट कैप 16,608 करोड़ रुपए है और इसका P/E Ratio 51.73 है। कंपनी का रेवेन्यू साल 2024 में 6867 करोड़ और नेट प्रॉफिट 83 करोड़ दर्ज किया गया है। 2024 की सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 1724 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 83 करोड़ रुपए रहा है। वर्तमान में कंपनी का नेटवर्थ 2024 में 4318 करोड़ रुपए है।
बात करें शेयर होल्डिंग पैटर्न की तो इस स्टॉक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.19%, रिटेल इन्वेस्टर्स की 29.01%, फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की 2.73% और म्युचुअल फंड की 0.07 प्रतिशत है।
कैसा है शेयर का भाव?
आज 7 जनवरी को शेयर मार्केट खुलते ही 32.35 के स्तर पर स्टॉक खुला। शेयर इंट्राडे लो 30.17 और इंट्राडे हाई 33.09 रुपए के बीच ट्रेड करता रहा और 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32.95 पर बंद हुआ।
पिछले एक हफ्ते में इस शेयर में 0.79 प्रतिशत का उछाल आया है जबकि पिछले 1 महीने में स्टॉक ने -4.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले 1 साल की बात करें तो यहां भी 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है लेकिन पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो रिटर्न के मामले में लाजवाब हो जाते हैं इसने पिछले 5 सालों में 403.97 प्रतिशत का मल्टीबैग रिटर्न दिया है। अगर स्टॉक के ओवरऑल रिटर्न की बात करें तो आप चौंक जाएंगे इसने 4488.73 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न वापस किया है।
कंपनी का बिजनेस
Trident Ltd भारत की एक मशहूर तौलिया, बेडशीट, कंबल और होम टेक्सटाइल बेचने वाली कंपनी है। इन चीजों के अलावा कंपनी कागज निर्माण का भी काम करती है। कंपनी ने अपने बिजनेस को भारत समेत दुनिया भर के प्रमुख देशों में फैलाया है और इसके सबसे बड़े ग्राहक विदेश से आते हैं। कंपनी का उद्देश्य मजबूत, टिकाऊ और एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाना है।
ये भी पढ़े : शेयर मार्केट से पैसा दोगुना करना चाहते हैं? इन 6 स्टॉक्स में करें निवेश, होगी जबरदस्त कमाई 6 best Stocks
ये भी पढ़े : सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 5% की भारी गिरावट, इनकम टैक्स का नोटिस और पांच फ़ीसदी से अधिक गिरा स्टॉक – Stock Times
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।