Railtel Shares Gain – रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत 24 फरवरी की सुबह कल के क्लोजिंग से 2 से 3 % बढ़ती दिखाइ दी , जब कंपनी को 2,88,14,67,426 रुपये का आर्डर का आदेश प्राप्त हुआ।
Table of Contents
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर की कीमत 24 फरवरी की सुबह कल के क्लोजिंग से 2 से 3 % बढ़ती दिखाइ दी , जब कंपनी को 288 Cr रुपये का आर्डर पूर्व मध्य रेलवे से वर्क आदेश प्राप्त हुआ।
Railtel Share Price Target 2025, 2026, 2027, To 2030
कार्य आदेश में पूर्व मध्य रेलवे के 502.2 मार्ग किलोमीटर में कम घनत्व वाले रेलवे ट्रैक पर कवच का प्रावधान शामिल है, जिसे 20 फरवरी, 2027 तक पूरा किया जाना है।
4 ऐसे स्टॉक जो आपको दिला सकते है 30% से ज्यादा के रिटर्न्स
इसी के साथ ही कंपनी को 20 फरवरी को भी 224.4 Million और 12 फरवरी को 1.38 B के ऑर्डर भी मिले है .
Railtel Price Action

आज सुबह 11:06 बजे, एनएसई पर रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 3.35 रुपये या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 309 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मोतीलाल ओसवाल ने दिए खरीदारी करने के लिए 3 स्टॉक
इस शेयर में 300 से लेकर 304-5 का एक अच्छा सपोर्ट जोन दिखाई दे रहा है , इस पर नजर बनाये रखे .
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।