RedTape Bonus Share & Interim Dividend: 12500 करोड़ का मार्केट कैप रखने वाली स्मॉल-कैप कंपनी ने अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड और बोनस शेयर देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि भारत की जूता बनाने वाली कंपनी रेडटेप लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि वह अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी जारी कर दी गई है।
कंपनी की ओर से जैसे ही अंतिम डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान किया गया तो रेडटेप के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और गुरुवार को इसमें 5% से अधिक तेजी आई। आने वाले दिनों में भी इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
Table of Contents
रेडटेप लिमिटेड ने बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को रेडटेप लिमिटेड ने बोर्ड मीटिंग के बाद अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 26 दिसंबर को इस संबंध में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान किया गया।
इस घोषणा के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी प्रत्येक एक शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी, जिसका फेस वैल्यू ₹2 रखा गया है।
बोनस शेयर के साथ ही कंपनी ने ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 100% का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, अर्थात प्रत्येक शेयर पर ₹2 का डिविडेंड दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रेडटेप लिमिटेड के बोर्ड मेंबर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर के साथ-साथ ₹2 प्रति शेयर अंतिम डिविडेंड देने जा रही है जिसके लिए आवेदन का रिकॉर्ड डेट जारी कर दिया गया है और जल्द ही बोनस शेयर का भी रिकॉर्ड डेट जारी कर दिया जाएगा। इसकी मंजूरी 26 दिसंबर को हुई बोर्ड बैठक के दौरान की गई है।
ये भी पढ़े : Mobikwik ने कर दिया कमाल! निवेशकों की भर दी झोली, आज भी उछला स्टॉक
बोनस शेयर के ऐलान से पहले कंपनी के पास 13 करोड़ 82 लाख 19,000 शेयर थे जबकि बोनस शेयर देने के बाद कंपनी के पास 55 करोड़ 28 लाख 7,600 शेयर होंगे। कंपनी द्वारा जो डिविडेंड दिया जाएगा, वह कैश के रूप में होगा।
रेडटेप लिमिटेड ने बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2025 तय की है। इस समय सीमा तक जिन निवेशकों के पास रेडटेप के शेयर होंगे उन्हें अंतिम डिविडेंड दिया जाएगा। इसके अलावा, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट जल्द ही जारी की जाएगी।
ये भी पढ़े : Gautam Adani की इस सेक्टर में ₹400 करोड़ से धमाकेदार एंट्री, रॉकेट बनेगा शेयर
Redtape Stock ने नए साल में 91% से ज्यादा का दिया रिटर्न
अगर बात करें इस कंपनी के रिटर्न के बारे में तो उसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इसने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों को 90% अधिक पैसा दिया है। यानी अगर आपने इस कंपनी में ₹1,00,000 लगाया होता तो 1 साल में वह ₹1,90,000 हो जाता। पिछले 6 महीने में इसमें 13% से अधिक का उछाल आया है, जबकि पिछले 5 दिनों में 4.51% की तेजी आई है। डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान करने के बाद कंपनी में 5% का उछाल देखा गया और यह 2.46% के उछाल के साथ बंद हुआ।
SIP Calculator – Check your Future Value
स्टॉक का हालिया परफॉर्मेंस
26 दिसंबर गुरुवार को रेडटेप लिमिटेड का शेयर ₹877.95 पर खुला और इंट्राडे में न्यूनतम ₹871 और इंट्राडे हाई ₹914 के बीच ट्रेड करता रहा। कंपनी ने जब डिविडेंड और बोनस शेयर का ऐलान किया तो इसमें 5% का उछाल आया और यह बाजार बंद होने के समय ₹888.45 पर 2.46% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 52 हफ्तों का अधिकतम ₹980 और न्यूनतम ₹457.70 रहा है।
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
ये भी पढ़े : शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या है वजह? कब तक होगा रिकवर!