Stock Market 6 best Stocks: नया साल शुरू होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बंद होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि 1 और 2 जनवरी को बाजार में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी लेकिन शुक्रवार को दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। पिछले कारोबारी दिन शनिवार को भी Nifty50 में 183 अंक की गिरावट आई जबकि सेंसेक्स 720 अंक टूटकर 79,223 पर बंद हुआ।
लेकिन अगर आप इस गिरावट के बीच ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो आने वाले 15 दिनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 6 शानदार स्टॉक्स चुने हैं। इन स्टॉक्स के लिए एंट्री प्राइस, स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस भी बताया गया है।
Table of Contents
शनिवार को वारी एनर्जी का शेयर 0.62 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ ₹2,821.5 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों के रिटर्न की बात करें तो स्टॉक ने केवल 0.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि आने वाले 15 दिनों में इस स्टॉक में 9% से भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक को खरीदने के लिए एंट्री प्राइस ₹2,857-₹2,885 तय किया गया है। टारगेट प्राइस ₹3,101 और स्टॉप लॉस ₹2,813 का सुझाव दिया गया है।
ज़ेन्सार टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में निवेश के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने एंट्री प्राइस ₹803-₹805 तय किया है। फर्म ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस ₹845 और स्टॉप लॉस ₹795 बताया है। फर्म का अनुमान है कि अगले 15 दिनों में इस स्टॉक में लगभग 6% का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
फोर्टिस हेल्थकेयर के स्टॉक में निवेश के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने एंट्री प्राइस ₹727.60-₹735 तय किया है। फर्म ने इस स्टॉक के लिए ₹805 का टारगेट प्राइस और ₹717 का स्टॉप लॉस सुझाया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले 15 दिनों में इस स्टॉक में 9% से अधिक की तेजी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े : Agriculture Stocks में लगा अपर सर्किट, नए साल में निवेशकों को बड़ा फायदा!
जियो फाइनेंशियल सर्विस का शेयर अगले 15 दिनों में 8.80% की हलचल दिखा सकता है। एक्सिस डायरेक्ट के अनुसार, इस स्टॉक के लिए एंट्री प्राइस ₹330-₹308, टारगेट प्राइस ₹337 और स्टॉप लॉस ₹300 रखा गया है।
इमामी के शेयर में अगले 15 दिनों में 10.58% की बढ़त देखने की संभावना है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस स्टॉक के लिए एंट्री प्राइस ₹611-₹617 तय किया है। टारगेट प्राइस ₹683 और स्टॉप लॉस ₹595 का सुझाव दिया गया है।
दिलीप बिल्डकॉन के स्टॉक में अगले 15 दिनों में लगभग 4.7% की बढ़त होने की संभावना है। एक्सिस डायरेक्ट ने इस स्टॉक के लिए एंट्री प्राइस ₹453-₹460, टारगेट प्राइस ₹496 और स्टॉप लॉस ₹448 का सुझाव दिया है।
ये भी पढ़े : बाजार में धमाल मचाने आया है यह IPO! ग्रे मार्केट में जोरदार प्रदर्शन, प्राइस बैंड सिर्फ ₹61
ये भी पढ़े : रॉयल एनफील्ड की जमकर बिक्री, Eicher Motors शेयरो में आएगी तगड़ी तेजी।
ये भी पढ़े : सिर्फ 64 रुपए का यह स्टॉक बना रॉकेट, लगा 5% का अपर सर्किट, सोमवार को रखें नजर
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।