सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 5% की भारी गिरावट, इनकम टैक्स का नोटिस और पांच फ़ीसदी से अधिक गिरा स्टॉक

Date

Suzlon Energy Stock Price: भारत की प्रमुख ग्रीन एनर्जी कंपनी सुजलॉन (Suzlon Energy) में गिरावट कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार पिछले 1 महीने से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट जारी है। नया साल लागू होने के बावजूद इसके स्टॉक प्राइस में कोई बदलाव नहीं आया है और लगातार स्टॉक नीचे की ओर गिर रहा है।

1 जनवरी 2025 को एनर्जी का स्टॉक ₹65 पर ट्रेंड कर रहा था, जो आज ₹58.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी बीच इनकम टैक्स की ओर से सुजलॉन एनर्जी को एक नोटिस आया है जिसके बाद से आज 6 जनवरी 2025 को स्टॉक में 5% की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।

आईए जानते हैं कि आज सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में भारी गिरावट क्यों आई है?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सुजलॉन एनर्जी को 1 करोड़ का नोटिस

पिछले 1 महीने की रिपोर्ट देखें तो सुजलॉन एनर्जी बाजार में लगातार नकारात्मक प्रदर्शन कर रहा है। इसका मुख्य कारण सुजलॉन एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन है जो काफी कमजोर साबित हुआ है जिसके चलते इसके स्टॉक में भी कमजोरी दिखी है।

इसी बीच हैदराबाद स्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुजलॉन एनर्जी को 1.01 करोड़ का इनकम टैक्स रिटर्न नोटिस भेजा है जिसकी जानकारी हाल ही में कंपनी ने दी है। बता दें कि कंपनी के अनुसार यह नोटिस वित्त वर्ष 2017 के लिए है और इस नोटिस के खिलाफ कंपनी आगे कार्रवाई के लिए जा सकती है जिसके लिए तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़े : शेयर बाजार में भयंकर गिरावट HMPV का हाहाकार, सेंसेक्स 1250 पॉइंट्स टुटा तो निफ्टी में 1.6% की भरी गिरावट

सुजलॉन एनर्जी शेयर का प्रदर्शन Suzlon Energy Stock Crash

आज 6 जनवरी 2024, सोमवार को बाजार खुलने के साथ सुजलॉन एनर्जी का शेयर ₹62.05 पर खुला और दिन की अधिकतम ₹62.12 से लेकर दिन के न्यूनतम ₹58.85 के बीच कारोबार करता रहा और पांच फ़ीसदी लुढ़क कर ₹58.85 के स्तर पर बंद हुआ।

एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6.87 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जबकि पिछले 1 महीने में स्टॉक 12.66 प्रतिशत तक टूट चुका है। वहीं बात करें पिछले 1 साल की तो स्टॉक की हालत कुछ ठीक-ठाक रही है और इसने 41.81 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

लॉन्ग टर्म में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिले हैं। अगर आपने इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म निवेश किया होता तो पिछले 5 सालों में आपको 2,072.50 फ़ीसदी का रिटर्न मिल जाता।

कमजोर शेयर बाजार का भी स्टॉक में दिखा असर

सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आई इस गिरावट को मार्केट एक्सपर्ट शेयर बाजार के गिरने के साथ जोड़कर भी देख रहे हैं। उनका मानना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आए नोटिस के अलावा शेयर बाजार में आई गिरावट का असर इस स्टॉक में भी पड़ा है जिससे आज इसमें भयंकर गिरावट दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि आज शेयर बाजार HMPV वायरस की न्यूज़ से धराशाई हो गया है जिसके चलते अधिकतर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं जिनमें निफ्टी 388.70 अंक और सेंसेक्स 1258.12 अंक तक फिसल गए हैं।

Suzlon Energy Share Price

मार्केट कैप₹80,340 करोड़
वर्तमान स्टॉक प्राइस₹58.85
52 वीक हाई₹86.04
52 वीक लो₹35.50
6 महीने का रिटर्न6.61%

ये भी पढ़े : 2025 में इन स्टॉक्स में करें निवेश, बदल सकती है आपकी किस्मत, मिल सकता है मल्टीबैगर रिटर्न! Nomura Buy Rating

ये भी पढ़े : शेयर मार्केट से पैसा दोगुना करना चाहते हैं? इन 6 स्टॉक्स में करें निवेश, होगी जबरदस्त कमाई 6 best Stocks

डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Darshan

मैं दर्शन, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर और ब्लॉगर। शेयर बाजार और ट्रेडिंग की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए में इस वेबसाइट के माध्यम से पोस्ट लिखता हु। यहां आपको निवेश के जरुरी स्मार्ट टिप्स और मार्केट को समझने के आसान तरीके और स्टॉक मार्किट से जुडी लेटेस्ट खबर मिलेंगे।

Leave a Comment