Share Market Latest News: भारतीय शेयर बाजार में 2025 शुरू होते ही तेजी देखने को मिली है। आज 2 जनवरी, बुधवार को शेयर बाजार की दोनों प्रमुख सूचकांक, Sensex और Nifty 50 में शानदार बढ़त देखने को मिली है। पिछले दिन 1 जनवरी को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी।
आज बाजार ओपन होते ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग पर कारोबार करते दिखे और दिन के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 700 अंक उछला जबकि निफ्टी 24000 के करीब जाकर बंद हुई। लेकिन इस तेजी के बीच शेयर बाजार के लिए एक बुरी खबर निकलकर आई है जो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में गिरावट का कारण बन सकती है। इसलिए निवेशकों को होशियार रहना चाहिए।
आईए जानते हैं कि शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा है और इस तेजी के बावजूद निवेशकों को क्यों सावधान रहना चाहिए।👇
Table of Contents
भारतीय शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी
2025 की शुरुआत होते ही शेयर बाजार ने रॉकेट की तरह तेजी पकड़ ली है और एक बार फिर से निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए बाजार तैयार है। पिछले दो-तीन महीने शेयर बाजार के लिए काफी खराब रहे और निवेशकों का लाखों रुपया बाजार में डूब गया लेकिन 2025 शुरू होते ही बाजार का रुख तेजी की ओर मुड़ गया है।
1 जनवरी 2025 को सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। आज 2 जनवरी 2025 को सेंसेक्स 78,657.52 रुपए पर खुला और 350 अंकों के बढ़त के साथ 78,893 के स्तर पर ट्रेड करता रहा। जबकि दूसरी ओर निफ्टी 23,742 रुपए पर खुला और 110 अंक उछलकर 23783.06 रुपए पर कारोबार करते हुए देखा गया।
इसके बाद सेंसेक्स दिन की अधिकतम 700 अंकों तक उछला और 79213 के पार पहुंच गया और निफ्टी 200 अंक चढ़कर लगभग 24000 के नजदीक पहुंच गया। आज Bajaj Finserv और Maruti के शेयर सबसे ज्यादा 3.36% और 3.11% उछले।
ये भी पढ़े : Agriculture Stocks में लगा अपर सर्किट, नए साल में निवेशकों को बड़ा फायदा!
अमेरिका में आतंकी हमले से शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट
आपको बता दें कि अमेरिका से एक बुरी खबर सामने आई है! अमेरिका में एक आतंकवादी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। FBI के अनुसार, 1 जनवरी को एक आतंकवादी ट्रक ड्राइवर ने न्यू ईयर पार्टी का जश्न मना रही भीड़ पर अपना ट्रक चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही कई लोग की मौत हो गई जबकि अन्य 35 लोग घायल हो गए।
अमेरिका में हुए इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंकवादी हमले की जमकर निंदा की है।
एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में लंबी गिरावट के बाद उछाल देखने को मिला है जिसे निवेशक बाजार में पैसा लगाकर जल्दी से जल्दी अपने नुकसान को पूरा करना चाहते हैं लेकिन इस खबर के आने से कई सारे मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि शायद मार्केट में इसका असर देखने को मिल सकता है और आने वाले दो-तीन दिनों में मार्केट थोड़ा डाउन हो सकता है। इसलिए निवेशक थोड़े टाइम के लिए इन्वेस्टिंग को होल्ड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : शेयर बाजार में लिस्ट होते ही इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट!
ये भी पढ़े : सिर्फ 64 रुपए का यह स्टॉक बना रॉकेट, लगा 5% का अपर सर्किट, सोमवार को रखें नजर
डिस्क्लेमर : हम यहाँ सूचित करना चाहते है की ये जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे आप किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह या टिप ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की इसमें कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।